यहां लगे हैं स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे
स्थान लिमिट
1. खरसीदाग ओपी थाना से रांची इंट्री रोड 40
2. शहीद मैदान से धुर्वा गोलचक्कर 40
3. रामपुर तिराहा रिंग रोड से रांची सिटी 40
4. तिलता रिंग रोड चौक से रांची सिटी रोड 40
5. पिस्का मोड़ से रवि स्टील चौक पंडरा 40
स्थान लिमिट
6. हिनू एयरपोर्ट रोड 40
7. सेटेलाइट कॉलोनी चौक से डिबडीह ब्रिज 40
8. मेसरा रेलवे ओवब्रिज से डीपीएस ग्रेटर रांची 40
9. कांके रिंग रोड से बिरसा यूनिवर्सिटी 40
10. रांची कॉलेज प्लेग्राउंड से स्टेट गेस्ट हाउस 30
तीन बार के बाद डीएल सस्पेंड
राजधानी में 10 जगहों पर स्पीड वायलेशन डिटेक्टर कैमरे लगाये गये हैं. किसी एक जगह पर ओवर स्पीड की वजह से किसी व्यक्ति का चालान कटता है, तो उस दिन दूसरी जगह उसका चालान नहीं कटेगा. इसके लिए सभी कैमरे को इंटीग्रेट किया जायेगा. नयी व्यवस्था के तहत ओवर स्पीडिंग के लिए 1,000 रुपये जुर्माना का प्रावधान है. अगर कोई व्यक्ति ओवर स्पीडिंग मामले में तीन बार पकड़ा जाता है, तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का प्रावधान है.
संदीप सिन्हा